एसएससी एसआई एएसआई आंसर-की ssc.nic.in पर जारी SSC CPO SI ASI Answer Key २०१९

एसएससी एसआई एएसआई भर्ती परीक्षा की आंसर-की ( SSC CPO Answer Key 2019 या SSC SI ASI Answer Key 2019) जारी हो गई है।


कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ ( CAPF ) में सब इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर माह में लिखित परीक्षा आयोजित की थी।


लिखित परीक्षा 9 दिसंबर 2019 से 13 दिसंबर, 2019 के बीच और 30 दिसंबर, 2019 को हुई थी। अब एसएससी ने इस कंप्यूटर बेस्ड लिखित भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है।



इसे देखकर परीक्षार्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो उसे 06 जनवरी, 2020 (शाम 5 बजे तक) तक दर्ज करवा सकते हैं।


प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। पेमेंट ऑनलाइन मोड से करनी होगी। परीक्षार्थी ssc.nic.in पर जाकर SSC SI ASI Answer Key चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 


इसके अलावा उम्मीदवार अपनी रिस्पोंस शीट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। एक समय सीमा के बाद वह भी नहीं दिखेगी। परीक्षार्थी अपने यूजर आईडी (रोल नंबर) और पासवर्ड की मदद से आंसर-की देख सकेंगे। 


SSC CPO SI ASI Answer Key: यूं करें चेक
- ssc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए Sub-Inspectors in Delhi Police, CAPFs and Assistant Sub-Inspectors in CISF Examination 2019 (Paper-I),Uploading of Tentative Answer Keys  के लिंक पर क्लिक करें।
- Link for candidate's response sheet, tentative answer keys
and submission of representation के लिंक पर क्लिक करें।
- सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
- Click Here पर क्लिक करें।
- यहां से परीक्षार्थी अपने यूजर आईडी (रोल नंबर) और पासवर्ड की मदद से आंसर-की देख सकेंगे। 


दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की कुल 211 वैकेंसी है। पुरुषों के लिए सब इंस्पेक्टर की कुल 132 वैकेंसी है। जबकि महिलाओं के लिए 79 वैकेंसी है।


वहीं सीएपीएफ (सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीसी, सीआईएसएफ) में सब इंस्पेक्टर की 2534 वैकेंसी है।


यानी दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ मिलाकर  सब-इंस्पेक्टर की कुल 2745 भर्तियां हैं। इनमें पुरुषों के लिए 2365 और महिलाओं के लिए 169 वैकेंसी है।


इस परीक्षा में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक जांच और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा।


चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक जांच और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा।


एग्जाम पैटर्न
लिखित परीक्षा में पेपर-1 और पेपर-2 दोनों में ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न थे। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग है। तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 
पेपर-1
पेपर-2  
PET, PST और मेडिकल टेस्ट